Ajmer: शहर की अलवर गेट थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है। पीड़िता की मां ने इस संबंध में अलवर गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
अलवर गेट थाने के एएसआई नंदभंवर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सिरोही निवासी संजय कुमार (21) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
मामले को लेकर पीड़िता की मां ने रिपोर्ट में बताया था कि उसकी बेटी सुबह 7 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम का गठन करके कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को आबू रोड से पीड़िता को दस्तयाब किया गया। पीड़िता ने अपने बयानों में आरोपी संजय कुमार द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात कही। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है।