December 12, 2024

Rajasthan: मंत्री राठौड़ बोले- लोकसभा चुनाव में सभी 23 सीटें जीतेंगे, पता नहीं, कांग्रेस को बात का घमंड है

By admin Jan 13, 2024

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भाजपा में हर चेहरा प्रधानमंत्री मोदी है, मोदी की गारंटी धरातल पर काम कर रही है। वर्षों बाद राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही। कांग्रेस को पता नहीं किस बात का घमंड में है कि वहां जाने के लिए इंकार कर दिया। 

कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार की योजनाओं का असर दिख रहा है, उससे पक्का है कि भाजपा राजस्थान में 25 की 25 सीट जीतेगी। अलग-अलग पार्टी जो अब तक एक-दूसरे गालियां दिया करतीं थीं, आज एक छतरी के नीचे आ गई हैं। यह खुद के बचाव के लिए एक छतरी के नीचे आ हैं। अब इन पार्टियों के अंदर ही खींचतान चल रही है। जहां-जहां इन पार्टियों का राज रहा है, वहां कुशासन देखने को मिला है।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भाजपा में हर चेहरा प्रधानमंत्री मोदी है, मोदी की गारंटी धरातल पर काम कर रही है। वर्षों बाद राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही। कांग्रेस को पता नहीं किस बात का घमंड में है कि वहां जाने के लिए इंकार कर दिया। अगर, कांग्रेस जाती तो लोग तालियां बजाते, हो सकता था भगवान राम भी कांग्रेस आशीर्वाद देते। लेकिन, कांग्रेस ने तो भगवान राम को ही काल्पनिक बता दिया था, रामसेतु को भी काल्पनिक कहा था। ये लोग सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं। कांग्रेस नेताओं के चेहरों पर जो पर्दे थे, वो अब हटने लगे हैं। 

राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की जनता ने भाजपा को चुना है। अब पार्टी के विधायक जनसुनवाई के जरिए जनता की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। सरकार जनता के हित में निर्णय लेगी और एक संकल्प के साथ काम करेंगे। 

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *