Janpukar News/ Admin
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की भी तैयारियां चल रही हैं। 2 जून से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए बीसीसीआई जल्द ही भारतीय दल की अनाउंसमेंट कर सकती है। हालांकि आईपीएल पर भी सिलेक्टर्स का पूरा फोकस है। जो खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा करेगा उसे भारतीय दल में जरूर मौका मिल सकता है। वहीं अब टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल की जगह भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए लगभग पक्की हो गई है। आइये आपको इन 3 कारणों से सब कुछ समझाते हैं।
भारत के पास इस वक्त विकेटकीपर्स की लंबी लिस्ट है। ऋषभ पंत, संजू सैमसन, ईशान किशन, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल यहां तक दिनेश कार्तिक भी टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इन सब में से कोई दो खिलाड़ी ही वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट होंगे। हालांकि अगर विश्व कप में कोई विकेटकीपर बल्लेबाज परफॉर्म नहीं करता तो उनकी जगह केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है और एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाया जा सकता है।
Source – Cricbuzz