फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की पुलिस टीम ने हत्या के मामले में 18 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी बाबूलाल को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार आरोपी बाबूलाल फरीदाबाद के फरीदपुर गांव में रहता है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी ने दिसम्बर 1999 में आपसी रंजिश के कारण अन्य आरोपी ने के साथ मिलकर एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। आरोपी के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज होने उपरांत आरोपी ने हाईकोर्ट से जमानत ले ली थी। जमानत मिलने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
न्यायालय में मामले की सुनवाई के दौरान कभी उपस्थित नहीं हुआ। न्यायालय ने आरोपी की जमानत रद्द कर दी। आरोपी के विरूद्ध उद्घोषित अपराधी का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस को गुप्त सूत्रों से पता चला कि आरोपी फरीदपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तुरंत आरोपी की घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी बाबूलाल को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहाँ से उसे न्यायालय के आदेश पर स्थानीय नीमका जेल भेज दिया गया।