Janpukar News/ Admin
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल 2024 में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर सके हैं 17वें सीजन में वह लगभग 15 महीने बाद एक्शन में लौटेंगे। इस दौरान पंत सिर्फ बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। विकेटकीपिंग का जिम्मा अन्य खिलाड़ी को सौंपा जा सकता है। हालांकि, अब तक टीम की तरफ से इसको लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है।
चोट की वजह से टीम इंडिया से बाह चल रहे पंत को हाल ही में बेंगलुरु के पास अलूर में अभ्यास मैच में खेलते देखा गया था। ये उनका पहला वॉर्मअप मैच था। फिलहाल वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। आईपीएल में अगर वह वापसी करने में कामयाब होते हैं तो टी20 विश्व कप 2024 में भी वह खेलते नजर आ सकते हैं।
Source – स्पोर्ट्स तक