Janpukar News/sr
सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजाम बेहद सख्त करते हुए सुरक्षाबलों ने कंक्रीट स्लैब, कटीले तार और बेरिकेड्स का इंतजाम किया. सिंघु बॉर्डर छावनी में तब्दील दिखा. बॉर्डर पर दंगा नियंत्रण वाहन भी खड़ा दिखा. मिट्टी भरे कंटेनर का भी इंतजाम है.
दिल्ली के जरोधा, शंभू और सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों की राह रोकने की रूह कंपाने वाली तैयारी दिखी. किसानों को रोकने के लिए खड़े सुरक्षाबल नुकीले हथियारों से लेकर ऑक्सीजन पायलट मास्क के साथ देखे गए.
पुलिस आंदोलनकारियों से निपटने के लिए आंसू गैस के गोलों से लैस दिखी. दिल्ली में शंभू बॉर्डर से घुसते किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. चारों तरफ से राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. वहीं, ड्रोन कैमरों से प्रदर्शनकारी किसानों की एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
वहीं, दिल्ली से सटे राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा में भी किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.
हरियाणा के सोनीपत में कुंडली बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने मिट्टी भरे कंटेनर सड़क पर डालकर किसानों के आगे बढ़ने की राह रोक ली. अंबाला में सुरक्षाबल की तैयारी से ऐसी मानो किसान आंदोलन नहीं, जंग के हालात हों. प्रदर्शनकारियों की राहों में कंटीले तारों की बाड़ बिछा दी गई.
Source – आज तक