Janpukar News/ Admin
बिग बॉस सीजन 17 के विनर Munawar Faruqui उन लोगों में से हैं जो ईट का जवाब पत्थर से देते हैं। जब भी कोई मजाकियां अंदाज में भी उनकी खिल्ली उड़ाता है, तो वह उस पर कुछ ऐसा पलटवार करते हैं कि सामने वाले की बोलती बंद हो जाती है।
मुनव्वर अपनी स्टैंड अप कॉमेडी के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। बिग बॉस के बाद एक बार फिर से उनकी लव लाइफ और रिश्तों में लॉयलटी को लेकर होस्ट और कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी ने मुनव्वर फारूकी का मजाक उड़ाया।
जिसे सुनने के बाद खुद मुनव्वर फारूकी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने परितोष को ऐसी बात कही, जिसे सुनकर जज हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) का मुंह भी खुला रह गया।
मुनव्वर फारूकी पर इस कॉमेडियन ने साधा निशाना
स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हाल ही में सोनी टीवी के शो ‘मैडनेस मचाएंगे’ में बतौर मेहमान बनकर पहुंचे थे। हुमा कुरैशी स्टारर इस रियलिटी कॉमेडी शो में मुनव्वर के अलावा अरबाज खान और उनके छोटे भाई सोहेल खान भी पहुंचे थे।
source – E news