फरीदाबाद : कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन के 2021-22 के बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि यह बजट देशहित में है। अधिवक्ताओं ने चर्चा करते हुए कहा बजट से देश की अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी, जीडीपी ग्रोथ बढ़ेगी और इस बजट से देश की स्थिति सुधरेगी व बजट किसानों के हित में होगा।
वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि मोबाइल सस्ते किए हैं, यह एक अच्छा कदम है। करोना काल दो-तीन वर्षों से चल रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई के लिए हर घर में मोबाइल होना अनिवार्य हो गया है। आज बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई घर पर रहकर कर रहे हैं, जबकि फिजिकल स्कूलों में नहीं जा पा रहे। मोबाइल सस्ते होने से अब गऱीब बच्चे भी मोबाइल खऱीद सकेंगे। मोबाइल को सस्ता करना बहुत ही अच्छा क़दम है।
16 लाख नौकरियां बजट के अंर्तगत दी जाएगी, इससे भी बीरेजगारी दूर होंगी। इस बजट से युवा पीड़ी का भला होगा। सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स को घटाकर 15 फ़ीसदी किया गया है, इससे ऑपरेटिंग सिस्टम मज़बूत होगा। सरकार ने किसानों को बढ़ावा देने के लिए व किसानों को मज़बूत बनाने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जाएगा जो की तकनीक इस्तेमाल होगा और इससे किसानों की फ़सल का मूल्यांकन बढ़ेगा!