December 12, 2024

संत शिरोमणी रविदास जयंती के उपलक्ष्य में शुरू किया जाएगा महा स्वच्छता अभियान

फरीदाबाद, 12 फरवरी। संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में पूरे प्रदेश में शुरू हो रहे ग्रामीण क्षेत्रों के महा स्वच्छता अभियान की शुरुआत फरीदाबाद के दयालपुर गांव में केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर करेंगे। कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर सिंह मान ने शनिवार को गांव का दौरा भी किया। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार संत गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में 13 फरवरी रविवार को जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में महा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में जन प्रतिनिधियों, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं तथा नेहरू युवा केन्द्रों के युवाओं सहित आम जनमानस को भागीदार बनाकर जोड़ा जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सतबीर मान ने कहा कि यह महा स्वच्छता अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल नूहं से राजस्थानी इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ उपमंडल के दयालपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर होंगे।

उन्होंने कहा कि सब-डिवीजन स्तरीय कार्यक्रन ग्राम पंचायत पाली एवं ग्राम पंचायत शाहबाद में आयोजित किए जाएगें। उन्होंने महा सफाई अभियान में पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिचाई और जिला परिषद से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी इस महा-सफाई अभियान के बारे में विशेष कार्य योजना तैयार करें। उन्होने कहा कि इस अभियान में ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को जोडा जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र को गंदगी मुक्त बनाया जा सके।

उन्होंने निर्देश दिया कि गाँव के सभी सामुदायिक भवनों, स्कूलों,स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों, ट्यूवेल पम्पों, सिचाई विभाग के चैनलों, सामुदायिक शैचालयों में सफाई अभियान का अभियान चलाया जाएगा।

गावों में फिरनी के आसपास मिलने वाले कूड़े के ढेर या कुरड़ियों को उठाकार उस जगह को साफ किया जाएगा। इसी प्रकार से सभी धर्मिक स्थलों व कार्यालयों में भी सफाई अभियान चलाया जाएगा। प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन के बारे में जोर दिया जाएगा।

Spread the love

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *